सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिये तीसरे दिन भी कोई नामांकन नहीं
उत्तराखंड के सल्ट विधानसभा के लिये होने वाले उपचुनाव के लिये तीसरे दिन गुरुवार को भी कोई नामांकन नहीं हुआ। अभी तक कुल छह नामांकन पत्र जारी हुए हैं।
रिटर्निंग आॅफिसर राहुल साह ने बताया कि आज नामांकन का तीसरा दिन है। अभी तक छह नामांकन पत्र जारी हुए हैं। गुरूवार को निर्धारित समय तक कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ है। प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा के प्रत्याशी महेश सिंह जीना की ओर से नामांकन पत्र खरीदा गया है। इनके अलावा पांच अन्य प्रत्याशियों की ओर से नामांकन पत्र लिया गया है।
यहां यह भी बता दें कि सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिये आगामी 17 अप्रैल को मतदान होना है। भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना की आकस्मिक मृत्यु के बाद चुनाव आयोग की ओर से यहां उप चुनाव कराया जा रहा है। उप चुनाव के लिये विगत 23 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। 30 मार्च नामांकन का अंतिम दिन है।
निर्वाचन आयोग की ओर से उपचुनाव के लिये पूरी तैयारी की गयी है। पूरे विधानसभा को 19 सेक्टर व चार जोन में विभक्त किया गया है। उप चुनाव के लिये 95,241 मतदाता हैं जिनमें 48,682 पुरुष मतदाता जबकि 46,559 महिला मतदाता शामिल हैं। कुल 911 सर्विस मतदाता हैं।