कोरोना वायरस को लेकर फैसला- मस्जिदों में नहीं पढ़ी गई जुम्मे की नमाज पर
संभल : कोरोनावायरस संक्रमण से निपटने के लिए यूपी के सम्भल की मस्जिदों में की मस्जिदों में सामान्य नमाज के बाद अब जुमे की विशेष नमाज पर भी पाबंदी लगा दी गई है। सम्भल के शहर काजी मौलाना मोहम्मद आफताब हुसेन वारसी ओर ईद गह सुलेमान असरफ शिया इमाम ने को पूरे सम्भल के इमाम ओं के नाम अपील जारी करते हुए कहा था कि वह मस्जिदे बंद कर ले और केवल एक दो नमाज़ियों के साथ नमाज अदा करते रहें।
कोरोना संक्रमण को भीड़ कम करने से ही रोका जा सकता है। इसके लिए हर व्यक्ति को सहयोग करना बहुत जरूरी है। जिसमें मस्जिदों में नमाज़ नही अदा की ओर लाउडस्पीकर से एलान किया कि घर पर दुआ करे और कोरोना वायरस के खात्मे की दुआ करे पूरी तरह से अमनोअमन रहे
अपील की जिसका असर दिखा लोगो ने घर पर ही अदा को नमाज़। वह खुद को खतरे में पड़ी रहे हैं दूसरों को भी खतरे में डाल रहे हैं ऐसे लोगों को समझना चाहिए कि वह बहुत गलत काम कर रहे हैं उन्होंने अपील की कि अपने घरों में रहे अपने घरों में रहकर ही अल्लाह से दुआ करें नमाज़ पढ़े और एक दूसरे से दूरी बना कर रहे।