उत्तर प्रदेश में शनिवार का लॉकडाउन हुआ समाप्त, रविवार को रहेगी बंदी
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने फैसला किया है कि अब उत्तर प्रदेश में शनिवार को भी बाजार खुलेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि राज्य में सुबह 9:00 बजे से लेकर रात के 9:00 बजे तक बाजार खोल सकेंगे और जो पहले शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहते थे वह अब सिर्फ रविवार के दिन ही बंद रहेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को भी बाजार खोलने की अनुमति दे दी है। बता दे कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में सीनियर अफसरों के साथ बैठक की थी। जिस दौरान यह फैसला लिया गया है।
योगी आदित्यनाथ ने राज्य में 1 दिन में कोरोना के 1 लाख 49 हजार से अधिक कोविड-19 टेस्ट किए जाने पर संतोष व्यक्त किया है। इसी के साथ योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के 1 लाख 50 हजार टेस्ट करवाने की बात की है। योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जब तक कोरोनावायरस दवा या फिर वैक्सीन नहीं आ जाती है तब तक कोरोनावायरस से निपटने के बड़े पैमाने पर टेस्टिंग ही कारगर हत्यार है।