भूटान जाने वाले भारतीयों की फ्री एंट्री हुई बंद, जानिए अब कितना देना होगा चार्ज

भूटान जाने वाले भारतीयों की अब फ्री एंट्री बंद होने वाली है। भूटान सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए भारतीयों की भूटान में फ्री एंट्री बंद कर दी है यानी अब भारतीयों को भूटान जाने के लिए पैसा देना पड़ेगा। भूटान सरकार ने भारत सहित मालदीव और बांग्लादेश की अपनी देश में फ्री एंट्री को बंद करने का फैसला किया है। अब तीनों देशों से भूटान जाने वाले यात्रियों को 1200 प्रतिदिन के हिसाब से चार्ज देना होगा।

भूटान सरकार ने विदेशी यात्रियों पर लगने वाले इस चार्ज को सस्टेनेबल डेवलपमेंट फी का नाम दिया है। बता दें कि भूटान जाने वाले यात्रियों पर यह चार्ज जुलाई 2020 से लागू हो जाएगा। भूटान की नेशनल असेंबली ने टूरिज्म लेवी एंड एगजेपशन बिल ऑफ भूटान 2020 के नाम से पारित किया है। लेकिन आपको बता दें कि भारत-बांग्लादेश और मालदीव के यात्रियों से वसूला जाने वाला यह सर चार्ज दूसरे देशों की यात्रियों पर लागू होने वाले चार्ज से बेहद कम है। भूटान जाने वाले विदेशी यात्रियों को अलग से करीब ₹17000 प्रतिदिन के हिसाब से देना पड़ता है लेकिन भारतीयों के लिए अब यह 1200 में हो जाएगा हालांकि पहले भारतीयों को भूटान जाने के लिए यह चार्ज नहीं देना पड़ता था।

https://www.youtube.com/watch?v=SHDVUQQlZW4

Related Articles

Back to top button