भारत में नहीं पहुंचा करो ना वायरस, 4 संदिग्धों के सैंपल निकले नेगेटिव
बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई में कल कोरोना वायरस के लक्षण 4 लोगों में पाए गए थे। ऐसे में जब कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए तो उन चारों को परीक्षण के लिए भेज दिया था। अब भारत के लिए खुशखबरी की बात यह है की चारों के सैंपल नेगेटिव निकले हैं।
ये चार संदिग्ध मामले बताई जा रहे थे कि इनमें
कोरोनावायरस हो सकता है। अच्छी बात यह है कि भारत में अभी इस वायरस में दस्तक नहीं दिया है। हालाकी एयरपोर्ट पर अब सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि इन चार संदिग्धों में दो लोग मुंबई के थे एक बेंगलुरु और एक हैदराबाद से था। आईसीएमआर-एनआईवी पुणे में टेस्ट करने पर इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। हालांकि चीन में इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 41 लोगों की जा न जा चुकी है जबकि 800 मरीज इससे संक्रमित हैं।