नीतीश की समाधान यात्रा पश्चिम चंपारण से शुरू
हमारा मकसद है कि हम जिलों के विभिन्न जगहों में जाकर देखें कि कितना काम किया गया,काम में बाधा तो नहीं आई,काम पूरा हुआ कि नहीं,आगे और क्या करना चाहिए...
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से समाधान यात्रा पर हैं। उन्होंने पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर के दरुआबारी गांव से यात्रा की शुरूआत की। यात्रा शुरू करने से पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह जल्द ही देश की यात्रा पर जाने वाले हैं। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी इस यात्रा को पूरा करना है। इसके बाद बजट सत्र है। इसके बाद देश की यात्रा पर निकला जायेगा। उन्होंने कहा कि देश की सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करना है।
उल्लेखनीय है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने के साथ ही नीतीश कुमार ने यह घोषणा की थी कि विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के लिए वह सभी राज्यों का दौरा करेंगे। इसे लेकर वह दिल्ली भी गये थे, जहां उन्होंने विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात की थी।