नारायण राणे कंट्रोवर्सी में अब फिल्मी डायलॉग

पिता की गिरफ्तारी के बाद बेटे नीतेश ने शेयर किया फिल्म राजनीति का वीडियो, लिखा- 'करारा जवाब मिलेगा'

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की मंगलवार को हुई गिरफ्तारी के बाद अब उनके बेटे नितेश राणे ने पलटवार किया है। महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए राणे ने सोशल मीडिया में प्रकाश झा की फिल्म ‘राजनीति’ का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अभिनेता मनोज बाजपेयी एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहते हैं, ‘करारा जवाब मिलेगा’। नितेश राणे का यह ट्वीट सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

फिल्म के इस सीन में मनोज बाजपेयी आगे कहते हैं, ‘आसमान पर थूकने वाले को यह पता नहीं है कि पलटकर थूक उन्‍हीं के चेहरे पर गिरेगा.. करारा जवाब मिलेगा…करारा जवाब मिलेगा।’

राणे और उद्धव के बीच विवाद
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे थे। वहीं महाराष्ट्र की उद्धव सरकार कोरोना का हवाला देकर इसका विरोध कर रही थी। यही नहीं महाराष्ट्र के कई हिस्सों में इन रैलियों में कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर मुकदमें भी दर्ज हुए। इसी दौरान जन आशीर्वाद रैली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नारायण राणे ने राज्य के CM उद्धव ठाकरे पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

राणे ने कहा कि यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री स्वतंत्रता के वर्ष को नहीं जानते हैं। वह अपने भाषण के दौरान आजादी के वर्षों की गिनती के बारे में पूछने के लिए पीछे हट गए। अगर मैं वहां होता, तो मैं उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता। उनकी इस टिप्पणी ने शिवसेना को नाराज कर दिया था और पार्टी ने तीन शहरों में FIR दर्ज कराई थी।

मंगलवार को अरेस्ट हुए नारायण राणे
मंगलवार रात को राज्‍य के संगमेश्‍वर में नारायण राणे को अरेस्‍ट कर लिया गया और तकरीबन 6 घंटे बाद उन्हें महाड कोर्ट से जमानत मिल गई। राणे की गिरफ्तारी के बाद पूरे महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा कार्यकर्ताओं का बवाल देखने को मिला। कई जगह दोनों दल आपस में लड़ते हुए नजर आए। इसके बाद पुणे, नासिक, मुंबई समेत कई शहरों में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button