नीतीश कुमार थक गए हैं,उनसे नहीं संभल रहा बिहार : तेजस्वी यादव
बिहार : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। कल के योगी चुनाव रैली के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में लोग डबल इंजन सरकार से नाराज हैं। नीतीश कुमार ने कोई काम नहीं किया है इसके साथ तेजस्वी यादव ने आगे भी कहा की “वो बिहार में एक कारखाना तक तो लगवा नही पाए। अब नितीश कुमार थक चुके है अब उनसे बिहार संभल नहीं रहा है।
बिहार में आरजेडी के कार्यकाल के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि बेरोजगारी और पलायन से बड़ा कोई आतंक नहीं है। उन्होंने जंगलराज के सवाल पर कहा कि मुजफ्फपुर बालिका गृह कांड किसके कार्यकाल में हुआ है। उसकी लड़ाई किसने लड़ी थी। उन बच्चियों को इंसाफ किसने दिलाया।
तेजस्वी यादव ने कहा कि वह 2018 में डिप्टी सीएम थे, उस समय बिहार में क्या माहौल था? जब बिहार में वह डिप्टी सीएम थे उस समय का NCRB के आंकड़े उठा कर देख लीजिए और उनके बाद का आंकड़ा देख लीजिए पता चल जाएगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि NCRB का आंकड़ा कहता है कि बिहार में जदयू और बीजेपी के कार्यकाल में काफी क्राइम रेट बढ़ा है।