मोदी ने सोचा भी नही होगा कि नीतीश लेंगे ऐसे बदला!
बिहार में एनडीए की सरकार का विस्तार किया गया है। बीजेपी के साथ सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल में आठ नए चेहरों को शामिल किया। मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी विधायक जनता दल यूनाइटेड से हैं। मंत्रिपरिषद में बीजेपी और लोक जनशक्ति पार्टी के किसी विधायक को जगह नहीं दी गई। नीतीश ने सामाजिक समीकरण खास कर पिछड़े वर्ग को ध्यान में रखते हुए नए मंत्रियों चयन किया है। पटना के राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन ने सभी आठ मंत्रियों को शपथ दिलाई। इनमें से कई नाम परिचित हैं तो कई नए भी हैं। इससे पहले मोदी सरकार के शपथ ग्रहण में जेडीयू का एक भी मंत्री नही था। बीजेपी ने नीतीश से सांकेतिक तौर पर एक मंत्री का नाम मांगा था पर नीतीश ने संख्या के आधार पर रिप्रजेंटेशन देने की मांग की थी। जेडीयू मोदी सरकार के इस रवैय्ये से बेहद नाराज था। बीजेपी के बगैर किए गए इस मंत्रीमंडल विस्तार को इसी बात का बदला माना जा रहा है।
कैबिनेट में नीतीश कैबिनेट में जिन चेहरों को जगह दिया गया है. उनमें कांग्रेस छोड़कर जेडीयू में आए अशोक चौधरी, एमएलसी नीरज कुमार, लक्ष्मेश्वर राय, पूर्व मंत्री श्याम रजक, बीमा भारती, संजय झा, नरेंद्र नारायण यादव, रामसेवक सिंह शामिल हैं।