अखिलेश यादव देंगे समर्थन नीतीश कुमार लड़ेंगे यूपी से इलेक्शन , यूपी+ बिहार= गयी मोदी सरकार
बिहार की सियासत में अचानक से यह चर्चा तेज हो गई है कि सीएम नीतीश कुमार 2024 में यूपी से चुनाव लड़ सकते हैं।
अखिलेश यादव देंगे समर्थन नीतीश कुमार लड़ेंगे यूपी से इलेक्शन , यूपी+ बिहार= गयी मोदी सरकार
बिहार की सियासत में अचानक से यह चर्चा तेज हो गई है कि सीएम नीतीश कुमार 2024 में यूपी से चुनाव लड़ सकते हैं। फूलपुर या मीरजापुर लोकसभा सीट अपने दावेदारी ठोक सकते हैं |
बताया जा रहा समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गठबंधन के औपचारिक एलान से पहले ही संकेत देना शुरू कर दिया है. समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने लखनऊ में पार्टी के मुख्यालय के बाहर बोर्ड लगवाए हैं |जिसमें अखिलेश यादव और नीतीश कुमार की तस्वीरों के साथ लिखा है “यूपी+बिहार=गयी मोदी सरकार”, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने होर्डिंग के जवाब में कहा है कि “सपने नहीं होंगे साकार”.
आप सब को बता दे कि उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार को फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है साथ ही यह भी कहा है कि वे यूपी की किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं|
इतना ही नहीं अखिलेश यादव नें स्पष्ट किया है कि सपा नीतीश का 2024 में समर्थन करेगी जो यह संकेत दे रहा है कि अखिलेश यादव ने नीतीश की पीएम पद की उम्मेदवारी स्वीकार कर ली है
नीतीश कुमार पिछले कुछ वक्त से लगातार विपक्षी एकता दिखाने के लिए कई विपक्षी नेताओं से मिल रहे हैं. उन्होंने केसीआर से लेकर अखिलेश यादव राहुल गांधी और केजरीवाल के साथ मुलाकात की है, जिसके बाद से कुछ विपक्षी दल उन्हें पीएम उम्मीदवार भी मानने लगे हैं |
आपको बता दें कि इलाहाबाद की फूलपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी से महज 100 किलोमीटर की दूरी पर है और अगर नीतीश कुमार इस सीट से चुनाव लड़ने का फैसला करते हैं तो उत्तर प्रदेश में 2024 के चुनावों में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ सकती है |