बिहार में नीतीश और कांग्रेस मिलकर बनाएगी सरकार!
बिहार में विधानसभा के चुनाव तो खत्म हो गए लेकिन वहां की सियासत अभी भी गरमाई हुई है. इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बड़ा ऑफर दे दिया है. कांग्रेस पार्टी का ऑफर है कि वह एनडीए को छोड़कर महागठबंधन में शामिल हो जाए.
दरअसल बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीत शर्मा ने यह ऑफर दिया है नीतीश कुमार को ऑफर देते हुए उनका कहना है कि बीजेपी से किधर पार्टी नहीं है जबकि कांग्रेस सेकुलर पार्टी है! जिसके चलते यदि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आप को सेक्यूलर समझते हो तो फिर वह एनडीए को छोड़कर महागठबंधन में शामिल हो जाए!
गौरतलब है कि आज कांग्रेस पार्टी अपना 136 वां स्थापना दिवस मना रही है और इस मौके पर पटना के सहित पूरे बिहार में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं! वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने भी स्थापना दिवस के मौके पर अपने कार्यकर्ताओं को बधाई दी है!