निर्भया के दोषियों को फांसी होना तय, डेथ वारंट रोकने की याचिका को कोर्ट ने किया खारिज
निर्भया के दोषियों को फांसी होना तय हो गया है। पटियाला हाउस कोर्ट में फांसी को रोकने वाली याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए याचिका खारिज कर दी है। यानी अब कल शुक्रवार के दिन सुबह 5:30 बजे निर्भया के चारों दोषियों को एक साथ फांसी पर लटकाया जाएगा। पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों को डेथ वारंट दिया था जिसके बाद इस पर रोक लगाने की याचिका दायर की गई थी। आज सुनवाई के दौरान कोर्ट में बड़ा ड्रामा भी हुआ। बताया जा रहा है कि कोर्ट रूम में दोषी अक्षय कुमार की पत्नी ने जज के सामने रोना शुरू कर दिया था। अक्षय कुमार की निर्भया की मां और आशा देवी के पैर छूकर कहा कि आप मेरी मां जैसी हैं इस फांसी को रुकवा दीजिए।
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी निर्भया रेप केस के दोषी अक्षय कुमार की याचिकाओं को खारिज कर दिया है। बता दें कि अक्षय कुमार ने राष्ट्रपति द्वारा उसकी दया याचिका को खारिज करने पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज की थी। इस दौरान एपी सिंह ने कहा की पुलिस ने अक्षय को मानसिक पुलिस ने शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी है। एपी सिंह ने यह भी कहा कि अक्षय को थर्ड डिग्री दिया गया है। इतना ही नहीं ए पी सिंह ने कहा कि राजनीति के लिए इनकी जिंदगी का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इनकी जिंदगी का इस्तेमाल कीजिए इन्हें पाकिस्तान बॉर्डर पर भेज दीजिए, चीन भेज दीजिए, लेकिन इनकी जिंदगी मत लीजिए।