निर्भया का दोषी फिर बोला “मैं हूं नाबालिग”, SC में दाखिल की याचिका, 1 फरवरी को दी जानी है फांसी
दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में निर्भया के दोषियों के खिलाफ 1 फरवरी के दिन डेथ वारंट जारी किया जा चुका है। वह इस डेथ वारंट के बाद निर्भया के एक दोषी पवन ने फिर एक बार खुद को नाबालिग साबित करने पर तुला है। पवन कुमार दिल्ली हाई कोर्ट में भी इससे पहले नाबालिक होने का दावा कर चुका है जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। लेकिन इसके बाद भी पवन ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट चुनौती दी है।
पवन कुमार का कहना है कि 16 दिसंबर के दिन जब यह घटना हुई थी तब वह नाबालिक था और पवन कुमार का यह भी कहना है की की तिहाड़ जेल में अपील की जाए कि 1 फरवरी के दिन उसको फांसी ना दी जाए।
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के दोषियों को फांसी देने का नया डेथ वारंट जारी किया है। नए डेथ वारंट में निर्भया के दोषियों विनय शर्मा, मुकेश कुमार, अक्षय कुमार सिंह (31) और पवन कुमार गुप्ता को एक फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी पर लटकाने का समय तय किया गया है।