निर्भया के दोषी अक्षय की ने कोर्ट में दाखिल की तलाक याचिका
निर्भया कांड के आरोपी अक्षय की पत्नी ने बिहार के औरंगाबाद की एक अदालत में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है। आरोपी अक्षय की पत्नी ने दायर की गई इस अर्जी में कहा है कि वह विधवा बनकर नहीं जी सकती है इसलिए उसे तलाक दिया जाए। औरंगाबाद लहंग कर्मा गांव के रहने वाले अक्षय ठाकुर निर्भया कांड के चार दोषियों में से एक हैं और दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने सभी दोषियों को 20 मार्च के दिन फांसी पर लटकाने की सजा का आदेश दिया है। ऐसे में 20 मार्च नजदीक है और चारों दोषियों को दिल्ली के तिहाड़ जेल में फांसी दी जाने वाली।
वहीं उससे पहले दोषी अक्षय की पत्नी ने औरंगाबाद कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की है जिस पर सुनवाई 19 मार्च को होनी तय हुई है। इस अर्जी में दोषी अक्षय ठाकुर की पत्नी पुनीता ने कहा है कि पति को निर्भया के दुष्कर्म के मामले में दोषी ठहराया गया है और कोर्ट से मिली सजा के तौर पर उसे फांसी दी जानी है। अक्षय की पत्नी ने अर्जी में लिखा है कि मेरे पति निर्दोष हैं ऐसे में मैं उनकी विधवा बनकर नहीं रहना चाहती। इसलिए उसे अपने पति से तलाक चाहिए।