अपनी सियासी जीत के बाद सांसद निरहुआ ने किया इसका विरोध – देखें वीडियो

अपनी सियासी जीत के बाद सांसद निरहुआ ने किया इसका विरोध

*आज़मगढ़*

*सांसद निरहुआ ने हवाई अड्डे के विस्तार के विरोध पर कहा जो वैक्सीन का विरोध कर रहे थे वही कर रहे, किसान हैं तैयार, सड़क हादसे के पीड़ित परिवार से मिल जताई संवेदना*

 

आजमगढ़ के सांसद भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने शहर से सटे एकरामपुर गांव पहुंच कर पिछले दिनों एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों के मृत होने पर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की और किसान दुर्घटना बीमा निधि व विवेकाधीन कोष से मदद की बात कही। वहीं गांव में ही एक अन्य परिवार में पहुंच कर लोगों से मुलाकात की और आजमगढ़ की तमाम समस्याओं के बारे में बात की। मीडिया से सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि आजमगढ़ की जनता ने उन्हें विकास के लिए चुना जिसको पूरा करने में वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। आजमगढ़ के मंदुरी हवाई अड्डे का स्वरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करने को लेकर भूमि अधिग्रहण की तैयारी है जिसमें स्थानीय किसान सहयोग कर रहे हैं। वहीं इस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि वहीं लोग विरोध कर रहे को वैक्सीन का विरोध कर रहे थे, आजमगढ़ का विकास नहीं होने देना चाहते। लेकिन इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। सांसद ने कहा कि बेलइसा ओवरब्रिज के डबल चौड़ाई करने को लेकर 72 करोड़ बजट, बेलवाई पुल के लिए 63 करोड़ का बजट पास हो चुका है। आजमगढ़ शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का निर्माण बरसात बाद शुरु हो जायेगा। आजमगढ़ में रिंग रोड बनेगी जिससे यहां के लोगों के साथ ही बाहर के जिलों से आने जाने वालों को भी सुविधा होगी। मदरसों की जांच के सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि को लोग सच्चाई के रास्ते में हैं उनको इससे डरना नहीं चाहिए। जिसपर भी कोई अंदेशा या शक की गुंजाइश हो उसकी जांच निश्चित की जाएगी चाहे वह किसी भी धर्म या संगठन की संस्था हो। वाराणसी से गोरखपुर वाया आजमगढ़ नए रेल मार्ग के स्वीकृति की एक बार फिर उन्होंने बात कही। वहीं यह भी कहा कि आजमगढ़ में शूटिंग के साथ लोगों से मिलते जुलते रहेंगे और समस्या से रूबरू होंगे। इसके अलावा इसे सीएम तक ले जायेंगे। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ का कोई भी प्रोजेक्ट अटका नहीं है और वह जो भी प्रस्ताव लेकर गए उसको सीएम ने अनुमोदित किया है। वह सड़कों के निर्माण की सूची को लेकर सीएम को दिए थे। इसके बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री जतिन प्रसाद से मिले तो मंत्री ने पहले ही इसके बारे में बता दिया और कहा कि सीएम के यहां से पहले ही इसके बारे में पत्र आ गया था।सांसद ने कहा कि उन्होंने चुनाव के समय जो अहीर रेजिमेंट के लिए दावा किया था उसको साकार करने को लेकर वह गृह मंत्री व पीएम से मिल चुके हैं और उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया।

रिपोर्टर – राकेश वर्मा

Related Articles

Back to top button