निखिल जैन का दावा- ‘कर्ज के बोझ तले दबी थीं नुसरत जहां
नुसरत जहां और निखिल जैन के बीच की लड़ाई बढ़ती जा रही हैं. दोनों के रिश्तों को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी पिछले साल से तब शुरू हुई, जब ये खबरें सामने आई कि दोनों अलग-अलग रह हैं. नुसरत और निखिल के बीच की लड़ाई अब सबके सामने आ गई है. दोनों एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. नुसरत जहां ने निखिल पर अपने अकाउंट से पैसे निकालने का आरोप लगाया है, जिसके बाद उन्होंने हाल ही में इस मामले पर भी खुलासा किया.
निखिल जैन और नुसरत जहां के रिश्ते में आई इस दरार के बाद, निखिल ने हाल ही में खुद पर लगे लगे आरोपों पर खुलकर बात की है.
निखिल जैन ने हाल ही में जो बयान जारी किया, उसमें उन्होंने बताया कि नुसरत द्व्रारा लगाए गए आरोप निराशाजनक हैं. उन्होंने बताया कि शादी के बाद नुसरत होम लोन के भारी ब्याज के बोझ में दबी हुई थीं. मैं उसको इन चीजों से जल्द से जल्द मुक्त कराना चाहता था. इसलिए मैंने अपने परिवार के अकाउंट में से उनके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए थे. फाइल फोटोउन्होंने कहा कि कोई भी पैसा जो उनके द्वारा अपने खाते से मेरे परिवार के खाते में ट्रांसफर हुए हैं. वे उस ब्याज के बदले में थे, जो मैंने एक इंसानियत के नाते दिए थे और अभी भी काफी किश्तों का भुगतान होना बाकी है.
निखिल जैन ने कहा कि उस वक्त मैंने ये समझ कर ऐसा किया था कि वे जल्द इन पैसों को किश्तों में या जब भी उनके पास होंगे वे लौटा देंगी. उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोप अपमानजनक के साथ-साथ असत्य है. उन्होंने कहा कि मैं उनकी आउटिंग के बारे में जानकर काफी टूट चुका था और ऐसा महसूस कर रहा था जैसे मेरे साथ धोखा हुआ हो. फाइल फोटोनिखिल ने कहा कि किसी को भी इस बात का सबूत बनाने या खोजने की जरुरत नहीं है. एक सबूत हमेशा ही साथ रहेगा और वो है मेरे बैंक स्टेटमेंट और क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट, जो कि सबूत के लिए काफी है.
उन्होंने कहा कि मेरे परिवार ने उन्हें जो कुछ भी दिया खुले हाथों से और उन्हें खुद की बेटी मानकर दिया. ये न जानते हुए कि उन्हें ये दिन देखना पड़ेगा. फाइल फोटोउन्होंने साफ किया कि 8 मार्च, 2021 को मुझे मजबूरन उनके खिलाफ अलीपुर के सिविल कोर्ट में हमारी शादी को रद्द करने के लिए केस दाखिल करना पड़ा. निखिल ने अप ने बयान में कहा कि केस अब भी कोर्ट में पेंडिंग है और इसी कारण मैं कोई भी बयान देने से खुद को रोक रहा था. मेरे निजी जीवन के बारे में और इस मामले पर पूरी तरह से खुलासा करने में असमर्थ हूं, लेकिन उनके बयानों की वजह से मुझे ये कदम उठाना पड़ा है.