निखत जरीन और गौरव सोलंकी को कांस्य पदक
भारतीय मुक्केबाजों निखत जरीन (51 किलोग्राम) और गौरव सोलंकी (57 किलोग्राम) की सेमीफाइनल मुकाबले में हार के बाद तुर्की के इस्तांबुल में जारी बोसफोरस मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है। दोनों को कांस्य पदक प्राप्त हुए हैं। प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विश्व विजेता रूस की पेल्टसेवा इकटेरिना और क्वार्टरफाइनल मुकाबले में दो बार की विश्व चैंपियन कजाकिस्तान की नजीम कजाइबे को मात देकर सेमीफाइनल में पहुंची एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता निखत जरीन का सेमीफाइनल में 2019 की विश्व चैंपियन तुर्की की सिल्वर मेडलिस्ट बुसेन्ज कार्किगोलु से सामना हुआ और निखत को इस मुकाबले में 0-5 से हार नसीब हुई।
शुरुआती दौर में दोनों मुक्केबाजों ने वेटिंग गेम खेला, लेकिन बाद के दौरों में दोनों मुक्केबाजों ने आक्रामक रुख अपनाया, लेकिन मेजबान खिलाड़ियों ने अधिक पंच मारे और 5-0 से एकतरफा जीत हासिल की।
राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता गौरव सोलंकी को सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के निर्को क्यूएलो ने 5-0 से हराया। गौरव पुरुषों के 57 किलोग्राम वर्ग में स्थानीय मुक्केबाज अयकोल मिजान को 4-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंचे थे।