पुलवामा हमले के एक और साजिशकर्ता को NIA ने पकड़ा, जैश के आतंकी को घाटी में पहुंचाने का है आरोप
पुलवामा हमले करने में सहायक एक और साजिशकर्ता को राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने पकड़ लिया है। एनआईए ने पुलवामा हमले की साजिश में लिप्त एक और आरोपित मोहम्मद इकबाल राथर को गिरफ्तार कर लिया। इकबाल सितंबर 2018 से एक अन्य मामले में न्यायिक हिरासत में था। पुलवामा हमले में एनआइए अब तक छह आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर हाईवे पर पुलवामा के लित्तर में 14 फरवरी 2019 को जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती आतंकी आदिल डार ने विस्फोटकों से लदी कार के साथ सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। हमले में 40 सीआरपीएफ कर्मी शहीद हो गए थे।
एनआइए के प्रवक्ता ने बताया कि मोहम्मद इकबाल राथर चरार-ए-शरीफ के अब्दुल खालिक राथर का बेटा है। इकबाल ने पुलवामा हमले में इस्तेमाल वाहन बम का तैयार करने वाले पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद उमर फारूक को अप्रैल 2018 में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक जगह विशेष से घाटी में पहुंचाया था।