आतंकियों के खिलाफ NIA का एक्शन; दिल्ली, UP और जम्मू-कश्मीर में 18 ठिकानों पर छापेमारी
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में कानून व्यवस्था को खराब करने वाले आतंकी संगठनों के मददगारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी NIA ने जम्मू-कश्मीर के कई लोकेशन पर छापे मारे हैं. वहीं मुंद्रा पोर्ट ड्रग्स मामले में भी एनआईए ने दिल्ली-एनसीआर में विभिन्न ठिकानों पर रेड डाली है.
NIA सूत्रों के मुताबिक, उनकी टीम ने मंगलवार तड़के करीब 16 लोकेशन पर छापेमारी की. NIA की टीम ने आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, अल बद्र, हिज्बुल मुजाहिदीन से संबंधित आतंकियों के खिलाफ एक नया FIR भी दर्ज किया है.
एनआईए का बयान
एनआईए की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि रिजिस्टेंस फ्रंट सहित विभिन्न आतंकी संगठनों के ओवर ग्राउंड वर्कर्स से जुड़े नए मामले में जम्मू-कश्मीर के 16 ठिकानों पर रेड मारी गई. इसके अलावा मुंद्रा पोर्ट आ रहे जहाज से भारी मात्रा में पकड़े गए ड्रग्स के सिलसिले में दिल्ली-एनसीआर में पांच ठिकानों पर रेड मारी.