कोरोना संकट के दौरान आगे आया NHPC, नई दिल्ली से इम्फाल तक एयरलिफ्ट कराएगा चिकित्सा सामग्री
कोरोना वायरस से निपटने लिए 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन है। इसी के मद्देनजर एनएचपीसी लिमिटेड जो कि भारत की प्रमुख जलविद्युत कंपनी है उसने एक बड़ी पहल की है। एनएचपीसी ने मणिपुर सरकार के लिए दिल्ली से इम्फाल तक 2.6 मीट्रिक टन मेडिकल सामग्री की एयरलिफ्टिंग की व्यवस्था की है। जिस पर एनएचपीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ए.के. सिंह ने कहा कि इस क्षण में हम राष्ट्र के साथ खड़े रहने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और देश में कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए पहले ही 4.5 करोड़ रुपये निर्धारित कर चुकी है। मेडिकल सामग्री की समय पर आपूर्ति सबसे महत्वपूर्ण है और इसलिए हमने इम्फाल के लिए मेडिकल सामग्री की एयरलिफ्टिंग की व्यवस्था की है, जो काफी दूर है जिसमें सड़क के रास्ते से पहुंचना मुश्किल है।”
आपको बता दें राज्य सरकार के अनुरोध के बाद एनएचपीसी ने ये कदम उठाया है। एनएचपीसी ने कार्गो को एयरलिफ्ट करने की व्यवस्था की है। जिसमें 2.6 मीट्रिक टन चिकित्सा सामग्री में सैनिटाइज़र, थर्मल स्कैनर, मास्क आदि शामिल है। बता दें मणिपुर का भूमिबद्ध क्षेत्र एक ऐसा इलाका है जहां सड़क से जाने में काफी दिक्कतें होती। इसीलिए हवाई सेवा के जरिए मेडिकल सामग्री भेजने से राज्य में इस महामारी के समय में लड़ने में काफी समय की बचत होगी और समय पर लोगों के पास सामान पहुंच जाएगा। गोरतलब है कि मणिपुर में एनएचपीसी का 105 मेगावाट लोकतक पावर स्टेशन है जो इस समय निर्बाध बिजली पैदा कर रहा है।