नेक्स्ट्रा इंफ्राबिल्ड के डायरेक्टर्स अशोक बंसल और रामनिवास बंसल हुए फरार
कानपुर की इकोनोमिक ऑफेंस विंग नेक्सट्रा इन्फ्राबिल्ड के डायरेक्टर्स अशोक बंसल और रामनिवास बंसल को ढूंढ रही है जो फरार हो गए हैं । एक गैर जमानती वारंट बंसलों के खिलाफ जारी किया गया है। यह सूरजपुर के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, ग्रेटर नोएडा में 16 सितंबर के दिन हुआ। जब तक कानपुर की ईओडब्ल्यू टीम बंसलों के निवास खेल गांव, अक्षरधाम से उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची तब तक वह वहां से भाग चुके थे। मेरठ की ईओडब्लू टीम इस शिकायत की जांच कर रही थी जो दोनों के खिलाफ 12 करोड के जाली दस्तावेजों की धोखाखड़ी करने के लिए दर्ज की गई थी।
इससे पहले नवंबर 2015 में , नोएडा के गौतम बुध नगर कोर्ट में इसी मुद्दे के चलते बंसलों के खिलाफ एक एफ आई आर दर्ज की गई थी जो सेक्शन 156 (3) सीआरपीसी के अंतर्गत आती है। इसके बाद नोएडा पुलिस ने एक एफ आई आर मार्च 2016 को दर्ज कराई जो सेक्शन 420, 406, 506 IPC के अन्तर्गत है। उसके बाद यह केस ईओडब्ल्यू मेरठ ट्रांसफर कर दिया गया। जो सेक्शन 467, 468, 471 और 120 बी आईपीसी के अंतर्गत है। यह मामला बंसलो के द्वारा चेक बाउंस से और उनके द्वारा जाली कागजातों से झूठे तथा काल्पनिक शेयर का ट्रांसफर से संबंधित है। अशोक बंसल और राम बंसल के नाम कई ऑपरेटिंग और नॉन ऑपरेटिंग शिकायतों में निर्देशकों के रूप में दर्ज है।