महिलाओं के हित मे बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष के खड़ा किया ये बड़ा सवाल!
दीप्ति रावत की कहीं हर बात हो हम कहीं ना कहीं जानते है लेकिन ना कभी गौर करते है और ना ही इसपर सोच विचार करते है लेकिन न्यूज़ नशा के मंच से दीप्ति रावत ने कई लोगो
महिलाओं के हित मे बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष के खड़ा किया ये बड़ा सवाल!
न्यूज़ नशा के कॉन्क्लेव ‘ शिखर पर उत्तराखंड ‘ में बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष दीप्ति रावत पैनल डिस्कशन में शामिल हुई थी और उन्होंने ना केवल देश बल्कि विदेश में बैठी महिलाओ के लिए भी आवाज़ उठाई!
दीप्ति रावत की कहीं हर बात हो हम कहीं ना कहीं जानते है लेकिन ना कभी गौर करते है और ना ही इसपर सोच विचार करते है लेकिन न्यूज़ नशा के मंच से दीप्ति रावत ने कई लोगो को इस मुद्दे पर सोचने को मजबूर कर दिया!
बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की पूरे विश्व भर में महिलाओं के प्रति लोगों की एक मानसिकता काफी समय से चलती आ रही है जिसे अब तक नहीं बदला जा सका है।उन्होंने कहा की हिंदी व अंग्रेज़ी दोनों ही भाषाओं मे ऐसे कई से अपशब्द है इसमें महिला शब्द का उपयोग किया गया , विश्व भर में सारी गालियां महिलाओ के नाम पर ही है और इस बात पर किसी को आपत्ति नहीं है!
इसी मानसिकता मे महिलाओ को लेकर कई गलत धारणा भी है जिसे दूर करने की ज़रूरत है!
पहाड़ों पर महिलाओ की जीवनशैली कठिन है!
दीप्ति रावत ने विश्व भर के साथ साथ पहाड़ों मे रह रही महिलाओ का ज़िक्र करते हुए ये कहा की पहाड़ों पर कम सुविधाएं होने के कारण महिलाओं की ज़िन्दगी और मुश्किल हो जाती है, आज भी घर की महिलाओ को पानी भरने के लिए दूर जाना पड़ता है लेकिन इसके निवारण के लिए मोदी सरकार आने वाले समय में ‘ हर घर नल, हर घर जल ‘ नीति पहाड़ के हर एक घर में उपलब्ध करने वाली है जिससे महिलाओ की ज़िंदगी थोड़ी आसान हो जाएगी!