खबरों का बादशाह बना न्यूज़ नशा , हासिल किया देश का सबसे प्रसिद्घ ENBA अवार्ड
न्यूज़ नशा ने साबित कर दिया है कि वो खबरों का बादशाह है, न्यूज़ नशा ने दो साल के अंदर खबरों के माध्यम से लोगो के दिलो में अपनी जगह बना ली जिसके चलते सबसे तेज़ और विश्वशनीय खबर पहुंचाने वाला देश के नम्बर न्यूज़ चैनल में चयनित किया गया है, न्यूज़ नशा ने सुप्रसिद्ध अवार्ड को अपने नाम कर लिया है .न्यूज़ नशा ने अपना सफर 2019 की लोकसभा चुनाव के दौरान शुरू किया था 2021 में न्यूज़ नशा 2 साल पूरे करने जा रहा है और न्यूज़ नशा को देश का सबसे सुप्रसिद्घ अवार्ड ENBA अवार्ड जिसमे न्यूज़ नशा को सर्वश्रेस्ठ हिंदी चैनल का अवार्ड मिला है न्यूज नशा ने बहुत ही कम समय में डिजिटल में अपनी जगह बना ली और साथ साथ सभी क्षेत्रो की खबरों को भी दर्शाया है. चाहे वो राजनीति की खबर हो या आम आदमी से जुडी खबर. चुनाव की अगर बात करे तो वाशिंगटन से लेकर भारत के राज्यों का चुनाव जो न्यूज़ नशा ने लोगो तक पहुंचाया है और न्यूज़ नशा ने ऐसे कई खबरे की है जिससे लोगो को न्याय भी मिला. साथ ही साथ न्यूज़ नशा की खबरों की सरहना तमाम अखबारों ने और टीवी चैनलो ने भी किया है. इन सभी अच्छे कामो को देखते हुए ENBA अवार्ड की जूरी ने न्यूज़ नशा पर अपनी मोहर लगा दी है साथ ही साथ यह भी बताया की न्यूज़ नशा सर्वश्रेस्ठ डिजिटल चैनल है. न्यूज़ नशा की एडिटर इन चीफ विनीता यादव ये बताती है की कोरोना काल में उनका सफर सबसे मुश्किल दौर में गुज़रा है हलाकि इसी दौर में न्यूज़ नशा ने अपने बेहतरीन काम से अपनी पहुंच लोगो तक ज्यादा बनाई हलाकि बाजार और अर्थव्यवस्था इसकदर गिरे रहे कि बड़े टीवी चैनल और डिजिटल चैनल सब ध्वस्त हो गए लकिन न्यूज़ नशा की खबरे एक दिन भी बंद नहीं हुई और खबरों का सिलसिला लगातार चलता रहा आज भी न्यूज़ नशा की टीम भारत के हर राज्यों में फैली हुए है जो की मध्य प्रदेश , बिहार ,उत्तरप्रदेश ,उत्तराखंड इन तमाम राज्यों से बेहतरीन खबरों को लोगो तक बिना किसी के एजेंडे से प्रभावित खबरों को दिखा रहा है, आज उतर प्रदेश के कोने- कोने में न्यूज़ नशा ने अपनी पहचान बना चूका है। साथ ही एडिटर इन चीफ विनीता यादव ने ENBA अवार्ड का शुक्रिया किया और अपने दर्शकों को भी न्यूज़ नशा की खबरों को जयादा से जायदा देखने और चैनल में बने रहने के लिए भी धन्यवाद दिए।