न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, भारत की पहले बल्लेबाजी
नई दिल्ली. पूरी दुनिया भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का बेसब्री से इंतजार कर रही है. 18 जून से शुरू हुए इस ऐतिहासिक फाइनल का पहला दिन पूरी तरह से बारिशके कारण धुल गया. पहले दिन टॉस तक भी नहीं हो पाया. हालांकि दूसरे दिन खेल के आसार नजर आ रहे हैं. मगर इस फाइनल में बारिश के विलन बनने की पूरी संभावना है. फाइनल के लिए 23 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है. शनिवार को साउथैंप्टन में धूप खिली हुई नजर आई है, जिससे सभी के चेहरे भी मैच को लेकर चमक गए. जानकारी के मुताबिक अब शनिवार को 98 ओवर का खेल होगा और अब ये मैच रिजर्व डे तक जाएगा. रिजर्व डे में पांच दिनों के गंवाए हुए ओवर फेंके जाएंगे.