न्यूयॉर्क की सरकार ने पोलियो के बारे मे कही ये बड़ी बात

 

न्यूयॉर्क के तीन शहरों मे पोलियो के कुछ अंश अपशिष्ट जल में पाएंगे जिसके कारण वहा के गवर्नर कैथी होचुल ने राज्य मे आपदा आपातकाल की घोषणा कर दी । जब वहा का एक नागरिक बिमार पाया गया उसके एक महीने बाद वहा के कार्यकारी श्रीमान होचुल ने आदेश जारी किया क्योकि यह संयुक्त राज्य अमेरिका का पहला पोलियो से संबंधित मामले सामने आया ।




जिस कारण से लोग पोलियो का टीकाकरण कराने मे लगे हुए है और इसके साथ ही कुछ नए कदम उठाए जाएंगे । आपातकाल की स्थिती आठ अक्तूबर तक जारी रहेगी । कैथी होचुल के अनुसार अप्रैल के महीने मे अपशिष्ट जल मे पोलियो के नमूने पाए गए थे ।




किसे ज्यादा खतरा ?

पोलियो के सबसे ज्यादा खतरा मुख्य रूप से कम उम्र वाले बच्चे है जो सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते है ।

Related Articles

Back to top button