महादेव गेमिंग ऐप मामले में नया मोड़, 16 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज!
नोएडा: महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप मामले में नोएडा पुलिस ने 16 आरोपियों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट लगाया, जिन्हें इसी साल फरवरी महीने में करोड़ों रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में पुलिस ने अब पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में एक नई एफआईआर दर्ज की है।
ये सभी आरोपी महादेव बुक ऐप के जरिए लोगों को झांसे में लेकर लाखों रुपए की ठगी करते थे ।और सोशल मीडिया के जरिए लोगों से संपर्क करके उनसे गेम खेल कर पैसे कमाने का झांसा भी देते थे।महादेव ऐप मामले में इस समय जमकर राजनीति हो रही है।
भाजपा इस मामले में छत्तीगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल को घेर रही है। उधर, मुंबई पुलिस ने भी महादेव ऐप मामले में कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर करीब 15,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में ‘महादेव’ सट्टेबाजी ऐप के ‘प्रवर्तक’ समेत 32 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
माटुंगा पुलिस के अधिकारी के अनुसार, 2019 से अब तक धोखाधड़ी करने के लिए ‘ऐप प्रवर्तक सौरभ चंद्राकर’, एवं मुख्य आरोपी रवि उप्पल और शुभम सोनी तथा अन्य के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी।