महाराष्ट्र वासियों के लिए राहत की नई जगह।
महाराष्ट्र में लोनर लेक नाम की जगह जो की एक कुदरत का करिश्मा है , सरकार द्वारा भी अब दिया गया ध्यान ।
महाराष्ट्र में लोनर लेक नाम की जगह जो की एक कुदरत का करिश्मा है , सरकार द्वारा भी अब दिया गया ध्यान । महाराष्ट्र सरकार द्वारा लोनार लेक विकास 370 करोड़ का धन जुटाया गया । लोनर लेक बुलढाना डिस्ट्रिक्ट में स्तिथ है। इस जगह की खासियत यहां का पानी है , जिसका रंग गुलाबी है , लोगो का मानना है ये एक कुदरती करिश्मा है, हालाकि कि ये रंग सिर्फ हलोर्चिया नामक जीवाणु के कारण है जिसके कारण यहां का पानी नमकीन भी है। अधिकारी द्वारा बताया जा रहा है कि यह सारा धन यहां के पर्यटक पर खर्च किया जाएगा। यहां की हरियाली की रक्षा, नए पगडंडी , साफ सफाई, नई सड़कें इन सब पर ध्यान दिया जाएगा। यहां के अधिकारियों द्वारा ये भी बताया गया किस तरह यह पर सब कुछ संभाला जाएगा , किस तरह यहां के इस बदलाव से कितना बड़ा पर्यटन बदलाव आएगा ।