अमृतसर में पुराने वृक्षों को काटने को लेकर आया नया नियम
पंजाब के अमृतसर जिला प्रशासन ने वन विभाग को हिदायत दी है कि वह शहर में पुराने और विरासती वृक्ष को काटने की अनुमति प्रदान नहीं करे।
जिला उपायुक्त गुरप्रीत सिंह खैहरा ने बुधवार को कहा कि यह पेड़ न केवल शहर की आबो-हवा को शुद्ध करते हैं, बल्कि गर्मियों में ठंडक और आसपास की सुंदरता को भी बढ़ावा देते हैं। इसके इलावा कई पेड़ एतिहासिक यादों को भी समाये बैठे हैं। उन्होंने वन विभाग को कहा कि किसी भी परियोजना, संस्था या निजी निर्माण में बाधा के नाम पर इन वृक्षों की कटाई करने की आज्ञा न दी जाए।