दिल्ली में टुटा कोरोना के नए मामलो का रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए 6842 नए मरीज
नई दिल्ली :राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के एक दिन में 6,842 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4.09 लाख हो गया है। दिल्ली में पहली बार कोविड-19 के 6,800 से अधिक नए मामले अभी तक सामने आए हैं। दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में संक्रमण के कारण 51 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,703 हो गई है और अभी तक दिल्ली में फिलहाल 37,379 मरीजों का इलाज चल रहा है।
भारत में कोरोना से 83,63,412 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,25,000 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 77,10,630 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों (Active Cases) की कुल संख्या फिलहाल भारत में 5,26,807 है।