पेट्रोल और डीजल के नई कीमतें हुई जारी, यहां जानें अपने शहर के भाव

पेट्रोल व डीजल के नए रेट हुए जारी, यहां देखें भाव

लखनऊ: सरकारी तेल कंपनियों ने नए साल के तीसरे दिन यानी 3 जनवरी को पेट्रोलडीजल की कीमतें जारी कर दी हैं. करीब 2 महीने बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. तेल के दामों में कोई बदलाव न होने की वजह से आम जनता को काफी राहत है. 5 नवंबर को एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल व डीजल के दाम स्थिर हैं.

इन महानगरों में जानें क्या हैं पेट्रोल और डीजल के भाव

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41रुपये जबकि डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है. वहीं मुंबई में पेट्रोल आज 109.98  रुपये व डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर के भाव से मिल रहे हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो 95.28 रूपये और डीजल 86.80 रूपये प्रति लीटर की कीमत पर बेचा जा रहा है.

इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल का भाव 104.67 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.79 रुपये लीटर है. वहीं मुंबई की तरह चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर है तो डीजल 91.43 रुपये लीटर से मिल रहा है. अगर हम भोपाल और बेंगलुरु की बात करें तो वहां पेट्रोल 100 के पार जबकि डीजल 90 के पार बेचे जा रहे हैं.

पेट्रोल और डीजल के भाव में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की भाव क्या हैं, इस आधार पर रोजपेट्रोलडीजल की कीमतें पेट्रोल और डीजल कीमत में बदलाव होता है.

इस तरह चेक करें अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के भाव

सरकारी तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नई कीमतें जारी करती हैं. ऐसे में अगर आप अपने शहर में तेल का भाव जानना चाहते हैं तो आप एसएमएस के जरिए पता कर सकते हैं. अगर आपको अपने शहर का कोड जानना ही तो आईसीओल के वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं. वहीं अगर आप इंडियन ऑयल के ग्राहक हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज कीमत जान सकते हैं. वहीं, HPCL कस्टमर HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button