मोदी कैबिनेट के नए मंत्री आज संभालेंगे कार्यभार, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट के विस्तार के बाद देर रात मंत्रियों के विभागों का ऐलान भी कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम में अब कुल 77 मंत्रियों को विभाग बांटे गए हैं. खबर है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल सभी नए मंत्री आज सुबह साढ़े 10 बजे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. सभी मंत्री अपने मंत्रालय में कार्यभार ग्रहण करने से पहले जेपी नड्डा के आवास जाएंगे.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई टीम में बड़े बदलाव किए गए हैं. धर्मेंद्र प्रधान देश के नए शिक्षा मंत्री बनाए गए हैं, जबकि मनसुख मांडविया को स्वास्थय मंत्रालय की कमान सौंपी गई है. गृह मंत्री अमित शाह को सहकारिता मंत्रालय की भी ज़िम्मेदारी दी गई है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विज्ञान और प्रोद्योगिकी मंत्रालय खुद संभालेंगे. इन सबके बीच खबर है कि केंद्रीय मंत्रिपरिषद की गुरुवार को अहम बैठक हो सकती है. कैबिनेट विस्तार या फेरबदल के बाद प्रधानमंत्री आमतौर पर कैबिनेट मंत्रियों और राज्य मंत्रियों की बैठक करते हैं. सूत्रों ने बताया कि आज शाम एक के बाद एक-दो बैठक आयोजित की जाएंगी. प्रधानमंत्री ने पिछले सप्ताह कैबिनेट और राज्य मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की थी, जिसमें कोविड-19 के चलते उभरती स्थिति पर चर्चा की गई थी.