नई दिल्ली : कोरोना वैक्सीन को लेकर सक्रिय हुए CM योगी, अधिकारियों को दिया ये आदेश
नई दिल्ली : सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) से जुड़े सभी तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि टीके से जुड़ी सभी चीजें समयबद्ध व सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराए जाएं। उन्होंने सोमवार को कहा कि कोविड-19 टीकाकरण का कार्य अन्तर्विभागीय समन्वय से संचालित किया जाए। उन्होंने इसके लिए सभी प्रबन्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि 15 दिसंबर तक कोल्ड चेन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
सीएम ने कही ये बात
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित् यनाथ ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में टीम भावना से कार्य हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पांच कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास से कोविड-19 और डेंगू के उपचार के लिए राजकीय एवं निजी मेडिकल कॉलेजों में नव स्थापित बीएसएल लैब तथा एफेरेसिस व केमिल्यूमिनिसेन्स फैसिलिटी का लोकार्पण/शुभारम्भ वर्चुअल माध्यम से किया।
इन मेडिकल कॉलेजों का किया गया शुभारम्भ
मुख्यमंत्री द्वारा सात निजी मेडिकल कॉलेजों-हिन्द इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बाराबंकी, इण्टीग्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ, रामा मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट हापुड़, एफएच मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल फिरोजाबाद, टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज लखनऊ, हैरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज वाराणसी, मुज़फ़्फरनगर मेडिकल कॉलेज मुज़फ़्फरनगर में बीएसएल-2 लैब एवं केमिल्यूमिनिसेन्स फैसिलिटी तथा मेयो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बाराबंकी में एफेरेसिस फैसिलिटी का शुभारम्भ किया गया।
राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज में बीएसएल-3 लैब, राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रयागराज में एफेरिसिस फैसिलिटी, राजकीय मेडिकल कॉलेज आगरा व कानपुर में केमिल्यूमिनिसेन्स फैसिलिटी, राजकीय मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में एफेरेसिस फैसिलिटी एवं केमिल्यूमिनिसेन्स फैसिलिटी, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय फिरोजाबाद में एफेरेसिस फैसिलिटी एवं केमिल्यूमिनिसेन्स फैसिलिटी का लोकार्पण किया गया।