नई दिल्ली : दीपावली के बाद भी जारी है पटाखा बेचने वालों के खिलाफ अभियान…
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने दीपावली के बाद भी पटाखों बेचने वालों के खिलाफ अभियान जारी रखा है। प्रदूषण को देखते हुए एनजीटी ने कुछ दिनों के लिए राजधानी में पटाखा जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसका ध्यान रखते हुए बाबा हरिदास नगर थाना और द्वारका थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर करीब 12 किलो पटाखा भी जब्त किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान 52 साल के भोला शाह, सुरेश और 35 साल के सुनील चौधरी के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने सोमवार को बताया कि बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में पटाखा बेचा जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने राणा प्राॅपर्टी के बाद दुकान नंबर 18 में छापामारी की तो पांच किलो से अधिक पटाखा बरामद किया। साथ ही पुलिस ने पटाखा भोला शाह को गिरफ्तार किया। उसके पास पटाखा बेचने का लाइसेंस तक नहीं था। वहीं, सैनिक एंक्लेव में छापामारी कर सुरेश को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ पास करीब एक किलो पटाखा जब्त किया गया।
दूसरी ओर, द्वारका सेक्टर-23 थाना पुलिस ने शाहबाद मोहम्मद पुर में छापामारी कर सुनील चौधरी को गिरफ्तार किया। इसकी निशानदेही पर पुलिस ने करीब छह किलो पटाखा जब्त किया। उपायुक्त ने बताया कि फिलहाल तीनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। उपायुक्त का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। साथ ही स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे प्रदूषण से बचने के लिए पटाखों की खरीद-फरोख्त ना करें और साथ ही पटाखे ना जलाएं। सूचना मिलने पर पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।