मलेशिया में अभी भी आ रहे कोरोना के नए मामले, जानें क्या है हाल
कुआला लुम्पुर : मलेशिया में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 3211 नए मामले दर्ज किये गए है जिसके बाद देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 151,066 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक नूर हिशाम अब्दुल्ला ने बयान जारी कर कहा कि नए मामलों में से पांच बाहरी हैं जबकि शेष 3206 मामले स्थानीय प्रसारण के है।
इस दौरान देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 590 हो गया है।
इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 1710 मरीजों के कोरोना से पूरी तरह ठीक होने से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 113,288 हो गई है।
देश में कोरोना के फिलहाल 33,989 सक्रिय मामले है।