नेपाल की 68 किलोमीटर की खुली सीमा
सिद्धार्थनगर जिला नेपाल बॉर्डर पर बसा है इस जिले में नेपाल की 68 किलोमीटर की खुली सीमा है।आये दिन इस सीमा से मानव तस्करी के मामले देखने को मिलते है।जिले के नेपाल बॉर्डर पर तैनात 43वी वाहनी एसएसबी इस तरह के तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाने में लगी हुई है।ताजा मामला है जिले के ककरहवा बॉर्डर का इस बॉर्डर पर तैनात 43वी वाहनी सीमा चौकी के जवान,एएचटीयू व मानव सेवा संस्थान ने संयुक्त रूप से गस्त के दौरान 2नेपाली नाबालिक बच्चो को मानव तस्करी का शिकार होने से बचाने में सफलता हासिल की है।एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट ने बताया जो मानव तस्कर श्याम सुंदर टीम के हाथ लगा है वो रमवापुर लुम्बनी संस्कृति नगर पालिका वार्ड संख्या 8 नेपाल का निवासी है।ये मानव तस्कर दोनो नेपाली बच्चे राकेश व दीपेंद्र को अपने साथ अहमदाबाद में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ले जा रहा था।गस्त के दौरान पकड़े गये मानव तस्कर व नाबालिक बच्चो को नेपाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।दो महीनों में करीब 10 बच्चे बच्चियों को मानव तस्करी होने से बचाने हम सफल हुये।ये अभियान लगातर हम चला रहे है इसमें हमे सभी का सहयोग भी मिल रहा है।