भारत से संबंध सुधारने के लिए आ रहे हैं नेपाली पीएम प्रचंड
काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने कहा है वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद पहली विदेश यात्रा के रूप में जल्द ही भारत की यात्रा करेंगे। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (सीपीएन) (माओइस्ट सेंटर) के 68 वर्षीय नेता प्रचंड ने प्रधानमंत्री के रूप में पिछले साल 26 दिसंबर को शपथ ग्रहण की थी।
प्रचंड ने मंगलवार को विश्वासमत जीतने के बाद चुनिंदा पत्रकारों से अपने पहले संवाद में शनिवार को कहा- ‘मैं जल्द ही भारत की यात्रा करूंगा।’ प्रचंड ने आधिकारिक प्रधानमंत्री आवास बालूवाटार में पत्रकारों से कहा-‘संबंधित दूतावास मेरी यात्रा संबंधी तैयारियां कर रहे हैं।’
प्रचंड ने नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में अपने पिछले कार्यकालों के दौरान भी भारत की आधिकारिक यात्रा की थी। प्रचंड ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के निमंत्रण पर पिछले साल जुलाई में भारत की यात्रा की थी।