बिना कोई रन दिए छह बल्लेबाजों को आउट कर नेपाल की महिला क्रिकेटर ने बनाया रिकॉर्ड
क्रिकेट में हर दिन एक नया रिकॉर्ड बनता है | भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों के प्लेयर्स कई बड़े रिकॉर्ड बनाते ही रहते है | लेकिन अब नेपाल की महिला क्रिकेट टीम की प्लेयर ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है | नेपाल की अंजलि चंद ने क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड बना डाला है जिसे तोड़ना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा | महिला गेंदबाज अंजलि ने पोखरा ने सोमवार को मालदीव के खिलाफ मैच में बिना कोई रन दिए (0) छह बल्लेबाजों को आउट कर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में लिखाया |
यह अंजलि की गेंदबाजी का ही कमाल था की मालदीप की टीम मैच में केवल 16 रन बनाकर आउट हो गई | जवाब में नेपाल की टीम ने महज 5 गेंदों में ही जीत हासिल कर ली | मैच में मालदीप की टीम 10.1 ओवर में 16 रन बनाकर सिमट गई | अंजलि ने 2.1 ओवर में बिना कोई रन दिए छह बल्लेबाजों के विकेट झटके | उनका गेंदबाजी विश्लेषण 2.1-2-0-6 रहा | महिला टी20 इंटरनेशनल में यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण है | जवाब में नेपाल की टीम ने महज पांच गेंदों में मैच जीत लिया | मैच जब उसने 10 विकेट से जीता, उस समय 115 गेंदें फेंकी जानी बाकी थीं |
अंजलि के इस प्रदर्शन की बदौलत नेपाल की टीम ने साउथ एशियन गेम्स क्रिकेट में अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की है | पोखरा में इस टूर्नामेंट में नेपाल के अलावा मालदीव, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं | आज के मैच में अंजलि ने महिला क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण के मालदीव की ही मास एलिसा के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा | मास ने इसी साल चीन के खिलाफ तीन रन देकर छह विकेट हासिल किए थे |
पुरुषों के टी20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड भारत के दीपक चाहर के नाम पर है | चाहर ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ सात रन देकर छह विकेट लिए थे | उन्होंने श्रीलंका के मिस्ट्री बॉलर अजंता मेंडिस के आठ रन देकर छह विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था |