अंतरराष्ट्रीय उड़ानें स्थगित करेगा नेपाल
काठमांडू कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच नेपाल गुरुवार आधी रात से अपने यहां अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित करने जा रहा है।
नेपाल सरकार ने कोरोना संक्रमण के 7137 मामले सामने आने के बाद रविवार को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाने का निर्णय लिया था।
स्वास्थ्य मंत्री हृदयेश त्रिपाठी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 14 मई तक स्थगित रहेंगी।
नेपाल में अब तक 3,51,000 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और 3400 मरीजों की जानें जा चुकी है वहीं 2,87,000 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।