नेपाल पुलिस ने सीमा पर भारतीय को मारी गोली, शव के साथ किया ये
नेपाली पुलिस ने बॉर्डर पर भारतीय मजदूर को मार डाला,नहीं दिया 48 घण्टे से शव इंडो नेपाल सीमावर्ती गांव के रहने वाले गोविंदा को नेपाली पुलिस ने गोली मारकर हत्या कर दी शव को अपने साथ नेपाल ले गई नेपाली पुलिस
घटना के बाद मोके पर आ कर बरेली एडीजी जोन अविनाश चंद्र ने नेपाली अधिकारियों से घटना को लेकर नेपाल के अधिकारियों से वार्ता की वार्ता के दौरान नेपाल प्रशासन से जल्दी शव देने की बात की
मामले की जांच करने को कहा गया मृतक का शव को शुक्रवार की देर रात तक भारत नहीं लाया जा सका मृतक के साथ गए दोस्तो ने भारत आ कर नेपाली पुलिस की करतूत बताई
पीलीभीत में कल गुरुबार देर शाम नेपाल पुलिस ने बॉर्डर पर भारतीय मजदूर को मार डाला जिसके बाद से सीमा पर चौकसी से बढ़ा दी गई और पीलीभीत के आला अधिकारी नेपाल के अधिकारियों से लगातर बात कर रहे और जल्दी शव को भारत लाने के प्रयास में जुटे है,,उम्मीद है आज शुक्रवार देर रात शव परिजनों को मिल जाएगा
थाना हजारा क्षेत्र के इंडो नेपाल बॉर्डर के टिल्ला नंबर 4 के गांव राघव पुरी के रहने वाले गोविंद को नेपाली पुलिस ने गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई और शब को नेपाली पुलिस शव को अपने साथ ले गई घटना बीते गुरुवार शाम 5:00 बजे की है घटना के बाद से पीलीभीत की जिलाधिकारी पुलकित खरे और पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव एवं एसएसवी के डिप्टी कमांडेंट अमनदीप सहित पांच थानों की पुलिस मौके पर तैनात है देर रात तक शब ना मिलने पर बरेली एडीजी जोन अविनाश चंद्र भी नेपाली सीमा पर पहुंच गए , एडीजी ने डीएम एसपी के साथ मिलकर नो मैस लैंड पर जाकर नेपाल के उच्च अधिकारियों से बात की और जल्दी शव का पीएम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द करने की बात कही नेपाली उच्चाधिकारियों से मीटिंग के बाद मीडिया को बताया की घटना को लेकर जांच कराई जाएगी
बरेली एडीजी जोन अविनाश चंद्र ने बताया नेपाल के जिला कंचनपुर के अधिकारियों से वार्ता हुई है उन लोगों ने हमें बताया है कि इस मामले में हम जांच करेंगे और जो भी सच सामने आएगा उस पर हम कार्रवाई करेंगे और हमारी तरफ से भी पब्लिक और पुलिस की एक टीम जाएगी उसको बो पूरा संतुष्ट करेंगे आगे इस तरह की घटना ना हो इसको लेकर हम अधिकारी आपस में व्हाट्सएप ग्रुप बनाएंगे, अधिकतर ऐसा होता है कि वहाँ के अपराधी यहां अपराध करते हैं और यहां के अपराधी वहां पर अपराध करते हैं जिससे हम दोनो लोग और अपराधियों को नहीं पकड़ पाते हम लोग आपस में दोस्त हैं और हमारा रोटी और बेटी का संबंध है इसलिए हम लोग एक दूसरे की मदद करेंगे और दोस्ती को आगे बढ़ाएंगे कुछ लोग नेपाल गए थे उन लोगों ने कुछ गलत एक्टिविटी करिए जिसके बाद यह घटना हुई और यह घटना नेपाल में हुई है,,
ये भी पढ़ें-बालू के टीले में दबकर तीन की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा
गुरुवार रात से ही पिलर नंबर 4 के आसपास गांव में अधिकारी तैनात रहे और गांव वालों से लगाता बात करते रहे मृतक के साथ उसके दोस्त भी गए थे दोस्तों ने भारत आकर बताया कि हम चार लोग भारत में ही नेपाल सीमा पर पिल्लर 38,39 के पास खेत में मजदूरी कर रहे थे शाम को मजदूरी के बाद सुतिया नदी में नहाने चले गए क्योंकि हम लोग मिट्टी में बहुत गंदे हो गए थे उसी समय उधर की पुलिस आई और कहा आप लोग कुछ गलत कर रहे हो और हम लोगों पर गोली चला दी,, गांव वालों ने भी यही बताया कि घटना भारत की सीमा में हुई है पिल्लर नंबर 38 और 39 की मध्य खेत में गन्ने की बुवाई करने के बाद पड़ोस के नाले में नहाने गए थे और नेपाली पुलिस पहुंच गई और दोनों में वाद विवाद हुआ नेपाली पुलिस ने गोविंदा को गोली मार दी पप्पू, रेशम,व एक और साथी खेतों की तरफ से भागकर भारत आ गए गोविंदा के सीने में गोली लगी है और पप्पू घायल है परिजनों का रो रो कर बुरा बुरा हाल है दोनों तरफ तक के प्रशासन अपने अपने तरीके से घटना को बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं वही ग्रामीणों का गंभीर आरोप है उनका कहना है इससे पहले भी दो लोगों को इन लोगों ने मारा था और शव आज तक नहीं मिला ये घटना भारत क्षेत्र में हुई है कब तक इस तरह चलता रहेगा ,,,फिलहाल शुक्रवार को देर शाम घटना के बाद शनिवार को देर शाम तक नेपाली पुलिस ने शव पीलीभीत प्रशासन और परिजन को नहीं दिया
मृतक का साथी जो घटना के समय साथ था उसने बताया कि हम लोग नदी में नहा रहे थे उधर से दो पुलिस के लोग आये उन्होंने हम पर गोली चला दी हम लोग नेपाल बॉर्डर पर थे हम चार लोग थे
ग्रामीण-हमारे लड़के नेपाल सीमा सुतिया नदी के समीप खेत में मजदूरी करने गए थे और मजदूरी खत्म करने के बाद नहाने सुतिया नदी पर चले गए जहां नहाते समय पुलिस वाले ने कहां तुम लोग हमारी बातें सुनकर एसएसबी को बताते हो हमारी जानकारी अपने देश में जाकर बताते हो फिर दोनों में गाली गलौज हो गई और उन लोगों ने गोली चला दी गोली गोविंदा को लगी थी और गोविंदा की मौत हो गई और शब नेपाल पुलिस अपने साथ ले गई और अभी तक बॉडी नहीं मिली बॉडी नेपाल के कंचनपुर में है
बाइक-परिजन ने बताया कि मजदूरी करने गए थे वही नहाने चले गए कुछ विवाद हुआ वहां गोली चली और एक की मौत हो गई और शब को खींच कर नेपाली पुलिस ले गई इससे पहले भी दो लोगो मार कर नेपाली ले जा चुके हैं उसमें भी अभी तक कुछ नहीं हुआ सरकार न्याय करें नहीं तो बॉर्डर पर हम लोग मरते रहेंगे यह लोग हमको कुछ समझेंगे ही नहीं हम लोग के साथ न्याय होना चाहिए
शव मिलने पर लगातार देरी हो रही थी उसको लेकर पिलर नंबर 4के आसपास सभी गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई ताकि ग्रामीण उग्र ना हो सके पुलिस लगातार गांव वालों को समझाने में जुटी है की पूरी तरीके से जांच कराई जाएगी और शव जल्दी मिल जाएगा वही सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है पुलिस का कहना है कि सीमा पर शांति है