न अपर्णा यादव और ना रीता न स्वाति, जानें इस हाई प्रोफाइल सीट से BJP ने किस पर लगाया दांव
लखनऊ की सभी नौ सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले लखनऊ की जिस हाई प्रोफाइल सीट पर सबकी नजर थी, वहां से भारतीय जनता पार्टी ने कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है. भाजपा ने मंगलवार शाम को लखनऊ की सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में उम्मीद की जा रही थी कि मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव या फिर भाजपा की सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी का नाम होगा, मगर ऐसा नहीं हुआ. भाजपा ने लंबी चर्चा के बाद लखनऊ की सभी नौ सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की, जिस सूची में दोनों के नाम नहीं थे.
बीजेपी की नई लिस्ट में 17 उम्मीदवारों के नाम
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की नई लिस्ट में 17 उम्मीदवारों के नाम हैं. इसमें सबसे अहम योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह (Swati Singh), रीता बहुगुना के बेटे मयंक जोशी और अपर्णा यादव का नाम न होना है. बीजेपी ने स्वाति सिंह का टिकट काट दिया है. उनकी जगह सरोजनी नगर सीट से ईडी के पूर्व डायरेक्टर राजेश्वर सिंह को उम्मीदवार बनाया है. राजेश्वर सिंह ने सोमवार को ही बीजेपी की सदस्यता ली थी. राज्य की महिला कल्याण राज्य मंत्री स्वाति सिंह और उनके पति दयाशंकर सिंह दोनों की निगाहें सरोजनी नगर विधानसभा सीट पर थीं.
हाई-प्रोफाइल लखनऊ कैंट सीट
उत्तर प्रदेश की हाई-प्रोफाइल लखनऊ कैंट सीट से राज्य मंत्री बृजेश पाठक को उम्मीदवार बनाया गया है. इस सीट से अपर्णा यादव और मयंक जोशी दोनों टिकट पाने की उम्मीद कर रहे थे. यह पार्टी के लिए सुरक्षित सीट मानी जाती है. लखनऊ कैंट सीट से सांसद रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे के लिए टिकट मांग रही थीं. बता दें कि लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों में से आठ पर भाजपा ने पिछले चुनाव में जीत दर्ज की थी.
विधायक जया देवी को टिकट दिया
बहरहाल, मलिहाबाद से सीटिंग विधायक जया देवी को टिकट दिया गया है. जया देवी केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की पत्नी हैं. लखनऊ उत्तर से नीरज बोरा और लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता को टिकट दिया गया है, वहीं लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन को उतारा गया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा, जो सात चरणों में पूरा होगा. नतीजे 10 मार्च को आएंगे.