NEET RESULT : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मार्क्स टाई ब्रेक करने का ढूंढा उपाय
NEET परीक्षा के परिणाम कल जारी हो गए है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET परीक्षा की टाई ब्रेकिंग पॉलिसी ढूंढ ली है। ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योंकी दिल्ली की आकांक्षा को पीछे छोड़ उड़ीसा के शोएब ने देश में पहला स्थान हासिल कर लिया है। आकांक्षा और शोएब दोनों के अंक बराबर आए है लेकिन आकांक्षा को देश में २ स्थान मिला है।
शोएब का रिजल्ट 100 फीसदी रहा है। शोएब को 720 में से 720 अंक मिले है और वहीँ आकांक्षा को भी 720 में से 720 अंक मिले है लेकिन टॉपर तो एक ही बनता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस बात का फैसला लिया और शोएब को टॉपर का स्थान दे दिया।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कैसे फैसला लिया ?
जब दो छात्रों के बराबर अंक होते है तोह उनकी उम्र देख के फैसला लिया जाता है। शोएब और आकांशा में शोएब की उम्र ज्यादा है इस वजह से शोएब को टॉपर का स्थान दिया गया और रैंक 1 दे दी गई है। इस वजह से बराबर अंक पाने के बाद भी आकांशा दूसरे स्थान पर रह गई।