NEET की परीक्षा 26 जुलाई, JEE mains की 19 जुलाई से 23 जुलाई के बीच होगी : रमेश पोखरियाल निशंक
कोरोना वायरस के मद्देनजर भारत में लॉक डाउन किया गया। इस लॉक डाउन की वजह से बहुत सारे काम बंद हो गए। वहीं अब खबर है कि NEET की परीक्षा 26 जुलाई को होगी। वहीं JEE Mains की परीक्षा 19 जुलाई से 23 जुलाई के बीच होगी औरJEE advance की परीक्षा अब अगस्त में होगी। इसका ऐलान मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किया है।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक सीधे लाइव चैट के जरिये उम्मीदवारों के सवालों का जवाब दिया। बता दें कि हर साल लाखों स्टूडेंट्स मेडिकल और इंजीनियरिंग के यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए नीट और जेईई मेन जैसी परीक्षाओं में शामिल होते हैं। इस साल भी ऐसे लाखों स्टूडेंट्स को इन परीक्षाओं का इंतजार है.