इंग्लैंड के खिलाफ भगवा रंग की जर्सी में होगी टीम इंडिया! अब बोलो!

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर 4 में से 3 मैचों में जीत दर्ज की हलाकि भारत एक भी मैच हारा नहीं है | एक मैच जो नूज़ीलैण्ड के खिलाफ खेला जाने वाला था वह बारिश के कारण ड्रा हो गया था | भारतीय टीम के इस प्रदर्शन से लग रहा है की भारतीय टीम सेमीफइनल में बिलकुल जगह बना लेगी|
भारतीय टीम को अब रविवार 22 जून को अफगानिस्तान से भिड़ना है, जबकि 27 जून को वेस्टइंडीज और 30 जून को इंग्लैंड से उसकी भिड़ंत होगी | इसके बाद बांग्लादेश और श्रीलंका से भी टीम को अपना मैच खेलना है | मगर इन सभी में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला मुकाबला बेहद खास और अलग है | टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 30 जून को होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच में पारंपरिक नीले रंग की जर्सी की बजाय नारंगी जर्सी में मैदान पर उतरेगी | इंग्लैंड के साथ होने वाले मुकाबले में उसे अपनी अल्टरनेट जर्सी का उपयोग करना होगा, जो नारंगी होगी|

आईसीसी नियमों के अनुसार मेजबान टीम को आईसीसी इवेंट में खेलते हुए अपनी जर्सी के रंग को बरकरार रखना होता है | भारत की जर्सी भी नीले रंग की है, ऐसे में भारत की जर्सी में यह बदलाव किया गया है | ऐसे में मेजबान इंग्लैंड नीली ही जर्सी में उतरेगा | वर्ल्ड कप में 2 जून को दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अपनी शर्ट बदल ली थी | उस मैच में अफ्रीकी खिलाड़ी हरी की जगह पीली शर्ट में मैदान पर उतर थे |

Related Articles

Back to top button