क्रूज ड्रग्स पार्टी केस तीसरा दिन आरोपियों ने डार्क वेब से आर्डर की थी ड्रग्स, बिटकॉइन से किया भुगतान

कल गिरफ्तार हुए पैडलर के सामने बैठाकर आर्यन से होगी पूछताछ

;

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 8 आरोपी 7 अक्टूबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की कस्टडी में हैं। इसी मामले में एजेंसी ने एक पैडलर और श्रेयस नायर नाम के एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर रेव पार्टी के लिए ड्रग्स मुहैया करवाने का आरोप है। श्रेयस, अरबाज का बहुत अच्छा दोस्त बताया जा रहा है और उसके पास काफी ड्रग्स बरामद हुई है। आज इन दोनों को आर्यन, अरबाज और मुनमुन समेत 8 आरोपियों के सामने बैठाकर पूछताछ की जाने की संभावना है। इसी मामले में NCB कुछ और जगहों पर रेड भी कर सकती है।

आज इन्हें कस्टडी के लिए किला कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसी मामले में NCB ने क्रूज के 8 स्टाफ को भी हिरासत में लिया है। इन पर पार्टी की जानकारी जानबूझकर छिपाने का आरोप है। माना जा रहा है कि आज इनमें से कुछ को गिरफ्तार किया जा सकता है।

इस मामले में पकड़े गए पैडलर से पूछताछ में पता चला है कि ड्रग्स सप्लाई करने का आर्डर उसे ‘डार्क नेट’ पर मिला था और आरोपियों ने बिटकॉइन में पैसे का भुगतान किया था। ‘डार्क नेट’ इंटरनेट की वह काली दुनिया है, जहां आप हथियार से लेकर ड्रग्स तक आसानी से ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं। इसमें आर्डर और डिलीवरी करने वाले को ट्रैक करना बहुत मुश्किल होता है। यही कारण है कि आर्यन को पकड़ने के 3 दिन बाद ये पैडलर NCB के हत्थे ​​​​​​लगे हैं।

समीर वानखेड़े बोले- मशहूर होना नियमों को तोड़ने का अधिकार नहीं देता
हिरासत की अवधि बढ़ने के बाद समीर वानखेड़े ने कहा कि मशहूर होने का मतलब ये नहीं है कि आपको नियम तोड़ना का अधिकार मिल जाता है। दौरान समीर और उनकी टीम पर बॉलीवुड को टारगेट करने के भी आरोप लग रहे हैं। इस पर समीर वानखेड़े ने कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं जहां यह कहा गया कि हम बॉलीवुड को टारगेट कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल विचारों के बारे में बात नहीं करते हैं, अभी तथ्यों पर बात करते हैं और सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं आंकड़े।

इंटरनेट का 94% हिस्सा डार्क या डीप वेब है
डार्क वेब को डीप वेब भी कहते हैं। इंटरनेट पर 94% हिस्सा डार्क और डीप वेब का होता है। इंटरनेट कुल तीन लेयरों में बंटा होता है। इसकी पहली लेयर है सरफेस वेब। यह वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) का वही 6% वाला हिस्सा है, जो हम और आप इस्तेमाल करते हैं। इस लेयर वाले इंटरनेट पर आप किसी भी ब्राउजर या सर्च इंजन से कुछ भी खोज सकते हैं। दूसरी लेयर को हम डीप वेब कहते हैं और तीसरी को डार्क वेब कहते हैं, इसे सिर्फ TOR जैसे ब्राउजर की सहायता से खोल सकते हैं।

NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के नेतृत्व में यह पूरी रेड चल रही है।

NCB ने अब तक इन्हें किया गिरफ्तार
आर्यन खान के अलावा NCB ने इस मामले में अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमीजा, विक्रांत छोकर, इश्मीत सिंह, नुपुर सारिका, गोमित चोपड़ा और मोहक जसवाल को अरेस्ट किया है। इन दोनों के अलावा दो ड्रग पैडलर भी NCB की गिरफ्त में हैं।

अदालत ने कहा- आरोपियों के पास आपतिजनक सामग्री मिली
इससे पहले सोमवार को पेशी के दौरान अतिरिक्त मुख्य मैजिस्ट्रेट आर.एम. नार्लिकर ने कहा कि NCB को आरोपियों के खिलाफ मिली नई आपत्तिजनक सामग्री की पुष्टि करनी चाहिए। कोर्ट ने कहा कि इसके लिए NCB में आरोपी की मौजूदगी जरूरी है। प्रतिबंधित ड्रग्स जब्त किए जाने के मामले में सोमवार की सुबह क्रूज के मुंबई लौटने पर NCB उसकी तलाशी ली।

NCB ने क्रूज के 8 अन्य स्टाफ को भी सोमवार को पकड़ा है।

चैटिंग से मिले कई महत्वपूर्ण सुराग
सोमवार को NCB ने आर्यन और 2 अन्य आरोपियों की एक दिन की हिरासत की अवधि समाप्त होने पर सोमवार को उन्हें मैजिस्ट्रेट कोर्ट के समक्ष पेश किया। इस दौरान NCB ने आर्यन के मोबाइल की चैटिंग से कई सुराग मिलने का दावा किया और आरोपियों के बीच हुई चैटिंग को कोर्ट में पेश किया। NCB ने कहा कि आर्यन और अन्य आरोपियों के बीच हुई वॉट्सऐप चैट में कई कोड वर्ड्स का उपयोग किया गया है। इस दौरान NCB ने कोर्ट से तीनों आरोपियों की हिरासत अवधि 11 अक्टूबर तक बढ़ाने की मांग की थी।

अदालत में आर्यन के वकील ने कहा- वे चाहें तो पूरा जहाज खरीद सकते हैं
सुनवाई के दौरान NCB ने आरोपियों से बरामद ड्रग्स की जानकारी दी। पार्टी ऑर्गनाइजर्स और पैडलर्स का भी जिक्र हुआ। सवाल उठा कि क्रूज पर तो 1300 लोग थे, फिर चंद लोगों पर ही कार्रवाई क्यों हो रही है? आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा- खान (आर्यन) वहां ड्रग्स बेचने के लिए नहीं गए थे, अगर वो चाहते तो पूरा शिप भी खरीद सकते थे। अगर जांच ही करनी है तो शिप पर एक हजार लोग थे, उनकी भी जांच कीजिए।

पूछताछ से पहले एक बार फिर से होगा मेडिकल टेस्ट
नियमों के तहत आज आगे की पूछताछ से पहले जांच एजेंसी सभी आरोपियों का एक बार फिर मेडिकल टेस्ट कराएगी। इसके बाद NCB दफ्तर में पूछताछ होगी। जरूरी होने पर स्पॉट इन्वेस्टिगेशन और रिकवरी प्रोसेस भी होगी।

आर्यन पर लगी हैं ये धाराएं
आर्यन खान पर NDPC 8 C, 20 B, 27 और 35 की धाराएं लगाई गई हैं। इन धाराओं के तहत ड्रग्स का सेवन करना, जानबूझकर ड्रग्स लेना और ड्रग्स खरीदने जैसी चीजें आती हैं। इन्हीं के तहत आर्यन की गिरफ्तारी हुई है। सूत्रों के मुताबिक आर्यन खान ने माना है कि उन्होंने ड्रग्स का सेवन किया था। हालांकि, आर्यन ने ड्रग्स खरीदने की बात से इनकार किया है।

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Back to top button