नक्सलियों ने पत्रकार के पक्ष में बैनर-पोस्टर किया जारी
कांकेर। जिले में दो दिन पूर्व एकपत्रकार के साथ हुए मारपीट के बाद मचे बवाल के बाद इस मामले में नक्सलियों ने पत्रकार के पक्ष में सोमवार को बैनर-पोस्टर जारी किया है। जिसमें नक्सलियों ने घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री के सलाहकार, कांकेर कलेक्टर और कांकेर एसपी को जनअदालत में सजा देने का फरमान जारी किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कुवेमारी एरिया कमांडर के नाम से जारी हुए बैनर-पोस्टर में नक्सलियों ने कांकेर के पत्रकार कमल शुक्ला से हुए मारपीट का विरोध किया है। इसके साथ ही नक्सलियों ने इस घटना को लोकतंत्र की हत्या बताया है। वहीं उक्त बैनर-पोस्टर में नक्सलियों ने इस घटना में सीएम के सचिव राजेश तिवारी, कांकेर कलेक्टर और कांकेर एसपी की भूमिका पर सवाल उठाए है। बैनर में नक्सलियों ने उक्त तीनों मुख्यमंत्री के सलाहकार, कांकेर कलेक्टर और कांकेर एसपी को जनअदालत में सजा देने का फरमान जारी किया है। हालांकि नक्सलियों द्वारा जारी किए गए बैनर पर पुलिस ने सन्देह जाहिर करते हुए बैनर-पोस्टर को फर्जी करार दिया है। वहीं पुलिस ने इसकी सत्यता की जल्द ही पुष्टि करने की बात कही है।