छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर 3 नक्सली ढेर:AK-47 समेत कई हथियार बरामद;
सुरक्षाबलों की ओर से 2 घंटे की फायरिंग के बाद भागे माओवादी
इस मुठभेड़ के बाद छत्तीसगढ़ सीमा पर तैनात पुलिस को भी अलर्ट किया गया है।
छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर सोमवार की सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को ढेर कर दिया। वहीं घटना स्थल से एक AK-47 समेत कई हथियार भी बरामद किए गए हैं। घटना की आधिकारिक पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की है।जवान अब भी जंगल में ही मौजूद हैं। यह कार्रवाई तेलंगाना पुलिस और तेलंगाना ग्रेहाउंड्स ने की है।
मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों की पहचान नहीं हो सकी है।
जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना मुलगु जिले के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सलियों के होने की सूचना थी। इसके बाद तेलंगाना पुलिस और तेलंगाना ग्रेहाउंड्स फोर्स सर्चिंग पर निकले थे। बताया गया है कि जवान जैसे ही जंगल में घुसे, वैसे ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस और नक्सलियों के बीच लगभग 2 घंटे फायरिंग हुई है। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का सहारा लेकर भाग निकले। मुलगू जिले का जंगल छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले की सीमा से लगा हुआ है।
मारे गए नक्सलियों से बड़ी संख्या में हथियार भी मिले हैं।
जवानों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया था। फिलहाल इस मुठभेड़ के बाद छत्तीसगढ़ की सीमावर्ती जिलों में तैनात पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है। उधर, मारे गए नक्सलियों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि जवान जब वापस लौटेंगे तब घटना के संबंध में अधिक जानकारी सामने आएगी।
खबरें और भी हैं…