नवाब मलिक ने लगाए ड्रग्स रैकेट से संबंध के आरोप तो फडणवीस बोले- मंत्री का अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन
मुंबई. मुंबई (Mumbai) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की ओर से पिछले दिनों क्रूज पर पकड़ी गई ड्रग्स पार्टी (Cruise Drugs Case) के बाद अब इस मामले में सियासी गहमागहमी चल रही है. आर्यन खान जेल से जमानत पर रिहा हुए हैं. उनके केस को लेकर एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर आरोप लगाने वाले एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने ड्रग्स केस में अब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) पर निशाना साधा है. इस पर फडणवीस ने भी उन पर पलटवार किया है.
नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘ड्रग्स तस्करी मामले में जयदीप राणा नाम का शख्स अभी जेल में है. उसके पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ संबंध रहे हैं. वह उनकी पत्नी अमृता फडणवीस का फाइनेंशियल हेड रहा है. राज्य में ड्रग्स का धंधा पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के कार्यकाल में ही बढ़ा.’ उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला महाराष्ट्र में गैरकानूनी ड्रग्स बिजनेस का है. मैं इसमें सीबीआई या न्यायिक जांच की मांग करता हूं.
नवाब मलिक के आरोपों पर पलटवार करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘जिनके अंडरवर्ल्ड से संबंध रहे हैं, वह मेरे बारे में ना बोलें. मैं नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड के साथ संबंध होने के सबूत पेश करूंगा. मैं सिर्फ दिवाली के बीतने का इंतजार कर रहा हूं.’
नवाब मलिक ने यह भी कहा है कि रविवार को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन और बीजेपी नेता अरुण हलदर समीर वानखेड़े के घर पहुंचे थे और उन्हें क्लीनचिट दी थी. उन्हें पहले मामले की जांच करवानी चाहिए थी और इसकी पूरी रिपोर्ट देनी चाहिए थी. हम उनकी शिकायत राष्ट्रपति से करेंगे.