नवरात्रे मनाने की भारत में यह है शानदार जगह ,
भारत में नवरात्रे का पावन अवसर मनाने की यह शानदार जगह,जाकर खुश होजाएगा मन
नवरात्रे मनाने की भारत में यह है शानदार जगह,
1. पश्चिम बंगाल: दुर्गा पूजा के नाम से मनाए जाते है नवरात्रे इनके नवरात्रे मनाने का एक अलग ही जुनून एक अलग सी जी शक्ति को महसूस करना होता है।
2. मुंबई: गणेश चतुर्थी के बाद इस त्योहार को बहुत ही धूम धाम से गरबा और डांडिया खेलकर मनाया जाता है।सब लोग रात भर जोश और जुनून के साथ डांडिया का आनंद उठाते है।
3. वैष्णोदेवी (जम्मू, कटरा): स्वयं माता रानी के जगह में तो इसका क्या ही कहना,नवरात्रि के समय में रोज से 5× ज्यादा भीड़ एक टाइम पर दर्शन करती है।
4. वाराणसी: हर मनुष्य को अपने जीवन में वाराणसी में मनाए जानी वाली शारदीय नवरात्रि का आनंद जरूर उठाना चाहिए। पूरे राज्य के कोने कोने में लाइव स्टेज परफॉर्मेंस का भी आयोजन किया जाता है।
5. म्यसुरू: मैसूर में नवरात्रि को नाडहब्बा के नाम से जाना गया है लोगो का कहना है की 1610 के रहा वोडेयर ने नवरात्रि का शुभ अवसर मनाने की शुरुआत की थी ।