पंचायत चुनाव के लिए बनाए जा रहे थे देशी हथियार

मुजफ्फरनगर में चुनाव आयोग द्वारा ग्राम पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद जहां जिला प्रशासन और पुलिस ने आदर्श चुनाव संपन्न कराने के लिए अवैध हथियार, और शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है वही पश्चिम उत्तर प्रदेश में होने वाले ग्राम पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के लिए बड़े पैमाने पर हथियारों की तस्करी और अवैध तमंचे बनाए जा रहे है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव के दिशा निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक ऐसी अवैध तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध हथियार और देशी तमंचे बनाए जाने के उपकरण बरामद किए हैं पुलिस के मुताबिक ग्राम पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के लिए बड़े पैमाने पर हथियारों की तस्करी और देशी तमंचा की डिमांड बढ़ जाती है इसी क्रम में मुजफ्फरनगर की नई मंडी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव मेघा खेड़ी के जंगलों से एक अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही भारी मात्रा में बने अध बने देशी तमंचे और देशी बंदूक ,ओर अवैध हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए है ।

 

Related Articles

Back to top button