21जनवरी को राष्ट्रीय गुर्जर महासम्मेलन एवं गुर्जर गौरव अवार्ड-2021 का आयोजन किया जायेगा
जयपुर, राजस्थान की राजधानी जयपुर में इकतीस जनवरी को राष्ट्रीय गुर्जर महासम्मेलन एवं गुर्जर गौरव अवार्ड-2021 सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा।
अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर धाभाई ने आज बताया कि यह महासम्मेलन रविवार को जलमहल गार्डन रिसोर्ट, सब्जी मंडी के पास, विश्कर्मा इंडस्ट्रियल एरिया, सड़क संख्या-14 बदरना, जयपुर में पूर्वाह्न ग्यारह बजे होगा जिसमें देश की गुर्जर समाज की गणमान्य हस्तियों को उनकी सहरानीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें-राष्ट्रपति के अभिभाषण के बीच कांग्रेस सांसद ने किया हंगामा, कृषि कानून वापस लेने की मांग
धाभाई ने बताया कि इस कार्यक्रम में पूरे भारतवर्ष के गुर्जर समाज के गणमान्य लोग शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है और सम्मेलन को लेकर गुर्जर समाज के युवाओं में खासा जोश भी है।
इस अवसर पर रवि शंकर धाभाई ने पूरे गुर्जर समाज को एकजुट एवं संगठित होकर समाज के विकास एवं एकता के लिए अपील की है।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में समाज की शिक्षा, सामाजिक कुरीतियों की रोकथाम, आर्थिक एवं सियासी नीति को जनसंख्या के हिसाब से जो हिस्सेदारी नहीं मिल पा रही है उस पर भी चिंतन एवं मनन किया जाएगा। इस प्रकार के आयोजन प्रत्येक वर्ष आयोजित किये जाएंगे जिससे युवाओ को प्रेरणा मिल सके।